पुष्पा-2 के दौरान टॉकीज में लूट, डेढ़ लाख ले उड़े बदमाश

 पुष्पा-2 के दौरान टॉकीज में लूट, डेढ़ लाख ले उड़े बदमाश खबरगली Robbery in talkies during Pushpa-2, miscreants took away Rs 1.5 lakh  cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

भिलाई (khabargali)  भिलाई-3 के मुक्ता टाॅकीज में सोमवार की भोर में लूट की घटना हुई है। दो बदमाशों ने टाॅकीज के गार्ड को बंधक बनाकर लाकर रूम से एक लाख 32 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।

टाॅकीज में लगे कैमरों का डीवीआर न होने के कारण वहां से आरोपितों का सुराग नहीं मिल सका है। क्षेत्र में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

मुक्ता टाॅकीज भिलाई-3 में अभी फिल्म पुष्पा-2 का प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार के पूरे शो हाउस फुल रहे। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही दर्शकों ने काउंटर से भी टिकट खरीदे थे। काउंटर से बिके टिकटों की कुल रकम एक लाख 32 हजार रुपये को टाॅकीज के ही लाकर में रखा गया था। सोमवार को उसे बैंक में जमा किया जाने वाला था। लेकिन, उसके पहले ही लुटेरों ने उसे लूट लिया।

Category