Muzgahan police arrested Neeraj Dhankar and Dayalu Sahu of illegal gas cylinder refilling racket in Kandul

12 गैस सिलेंडर रिफिलिंग उपकरण के साथ 15,300 नकद जब्त

रायपुर (खबरगली) कांदुल में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग रैकेट के नीरज धनकर और दयालु साहू को मुजगहन पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और 15,300 रुपये नकद जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे घरेलू सिलेंडरों की गैस को कमर्शियल सिलेंडरों में भरकर 600-700 रुपये प्रति सिलेंडर का मुनाफा कमा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर मुजगहन पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एचपी और इंडेन के 9 घरेलू, 3 कमर्शियल सिलेंडर, मोटरसाइकिल, एक्टिवा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 55 नोज