नेत्र दान पखवाड़ा

आपके नेत्रदान से किसी और की आंख हो सकती है रौशन- डा.सक्सेना

रायपुर (khabargali) देश भर में 8 सितंबर तक नेत्रदान को लेकर जन जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में मध्यभारत की सबसे पुरानी और विश्वसनीय आइ संस्थान श्री अरविंदो मेडिकल रिसर्च सेंटर की यूनिट श्री अरविंदो नेत्रालय द्वारा रविवार 3 सितंबर को मरीन ड्राइव में आइ(नेत्र)डोनेशन कैम्प लगाया गया था जिसमें मुख्य रूप से विशेषज्ञों ने यह बताया कि नेत्र शरीर का एक संवेदनशील अंग है जिसकी सुरक्षा व देखभाल शरीर के लिए काफी अहम है।