National Institute of Information Technology

राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक एल्युमिनी का आयोजन

रायपुर (khabargali) राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में वार्षिक एल्युमिनी का आयोजन किया गया। एनआइटी के गोल्डन टावर में आयोजित कार्यक्रम में 1995 और 1996 के बैच ने अपने अल्मा मेटर जीसीईटी रायपुर (अब एनआइटी) से उत्तीर्ण होने की रजत जयंती मनाई। कार्यक्रम 1970, 1971 के बैचों की स्वर्ण जयंती री-यूनियन और 1995, 1996 के बैचों के रजत जयंती री-यूनियन के साथ शुरू हुआ। इसके बाद गोल्डन जुबली बैच के पूर्व छात्रों और शिक्षकों को संबंधित री-यूनियन बैचों द्वारा अभिनंदन किया गया। कार