notice issued cg news hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर ( Khabargali)  भारत निर्वाचन आयोग ने 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये वे दल हैं जो वर्ष 2019 से पिछले छह वर्षों में एक भी निर्वाचन में भाग लेने में असफल रहे हैं और जिनके कार्यालय भौतिक रूप से कहीं भी स्थित नहीं पाए गए। इस कार्रवाई की जांच छत्तीसगढ़ में आएगी। प्रदेश में करीब 42 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। इनमें से कई दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतर रहे हैं।