रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की वार्षिक आमसभा में संध के महासचिव ,कमल वर्मा को निर्विरोध प्रातांध्यक्ष चुना गया । संध के निवृत्तमान अध्यक्ष सुभाष मिश्र को संध का मुख्य संरक्षक और अजय पाठक को संध का संरक्षक चुना गया । कृषि विभाग कलेक्टोरेट परिसर हाल में सम्पन्न इस आम सभा में रायपुर में निर्वाचन अधिकारी अजय पाठक,पूर्व नियंत्रक नापतौल की देखरेख में यह चुनाव प्रकिया सम्पन्न हुई । सुभाष मिश्र ने कमल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन डी पी टावरी सहित समस्त उपस्थित पदाधिकारियों ने किया।
- Today is: