one accused in custody cg news cg big news latest news Khabargali cg ne

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के मोमिन पारा इलाके में गौकशी से जुड़े बड़े मामले का खुलासा हुआ है। बुधवार देर रात पुलिस ने गौसेवकों की सूचना पर एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया। मौके से मांस काटने के औजार, तराजू, लकड़ी के बड़े टुकड़े, खून से सना हुआ ऑटो और रस्सियां भी जब्त की गई हैं।

एक आरोपी हिरासत में, कई फरार