एक आरोपी हिरासत में खबरगली Cow meat recovered from Momin Para in Raipur

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के मोमिन पारा इलाके में गौकशी से जुड़े बड़े मामले का खुलासा हुआ है। बुधवार देर रात पुलिस ने गौसेवकों की सूचना पर एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया। मौके से मांस काटने के औजार, तराजू, लकड़ी के बड़े टुकड़े, खून से सना हुआ ऑटो और रस्सियां भी जब्त की गई हैं।

एक आरोपी हिरासत में, कई फरार