one more arrested New delhi big news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच कर रही एनआईए को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने श्रीनगर से आतंकी उमर के साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया। आरोप है कि जसीर विस्फोट के लिए ड्रोन मॉडिफाई करता था। वह रॉकेट बनाने की कोशिश कर रहा था ताकि उससे हमला किया जा सके। वह उमर को तकनीकी सहायता भी उपलब्ध करता था। एनआइए के मुताबिक जसीर अनंतनाग के काजीकुंड का रहने वाला है। वह दिल्ली धमाकों की साजिश में शामिल था।