operation of trains has been disrupted on this route... cg news hindinews cg bignews latestnews bilaspur news khabaragli

बिलासपुर (khabargali) कटनी रेलखंड पर घुनघुटी व मुदरिया रेलवे स्टेशन के बीच पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा ट्रैक पर गिर गया। इसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ और ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर नियंत्रित करना पड़ा। ट्रेनें चार से पांच घंटे विलंब से बिलासपुर व उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिशके कारण यह हादसा हुआ। चट्टान गिरने के साथ ट्रैक पर पानी भी भर गया, जिसके कारण कटनी से बिलासपुर की ओर आने वाली ट्रेनों के पहिए थम गए।