order issued... latest news hindi news cg newsbignews khabargali

रायपुर (khabargali) हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का पहला यूनिवर्सिटी है, जो संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को पीरियड्स के दौरान छुट्‌टी देने का ऐलान किया है. छात्राओं के लिए यह छुट्टी अनिवार्य नहीं होगी. यदि पीरियड्स के दिनों में भी छात्राएं कक्षाओं में उपस्थित होना चाहें तो हो सकती हैं. HNLU ने इसे मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी अर्थात एमएलपी नाम दिया है। जुलाई से ही संस्था ने इसे लागू कर दिया है. इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं छुट्‌टी के लिए संबंधित अधिकारी को आवेदन दे सकेंगी।