Organizing President of Madhugunjan Shringar Ajit Kumar Swain and President of Shri Vaishvan Music College Pandit Sunil Vaishnav

रायगढ़ (खबरगली) कला नगरी रायगढ़ में 15 से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित आल इंडिया डांस म्युजिक आर्ट काम्पिटिशन एंड डांस फेस्टिवल मधुगुंजन श्रृंगार 2024 में छत्तीसगढ़ की शास्त्रीय संगीत प्रतिभा ख्याति कुमार मिरी ने सीनियर कैटिगरी के गायन एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।ख्याति को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना वासंती वैष्णव, श्री वैष्वण संगीत महाविद्यालय के डायरेक्टर शरद वैष्णव, मधुगुंजन श्रृंगार के आयोजक अध्यक्ष अजित कुमार स्वैन और श्री वैष्वण संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष पंडित सुनील वैष्णव के कर कमलों से प्रदान किया गया। इन कलागुरुओं