over 2.5 thousand deaths - Congress sharply attacks BJP; BJP leaders make a living in the name of mother cow: PCC Chief

गौ माता के नाम रोटी सेंकते हैं भाजपाई : पीसीसी चीफ

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में गाय पर राजनीति गर्म है। सड़क से लेकर गौशालाओं में हो रही गायों की मौत को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया। कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेश भर में एक बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। 5 लाख गाय गायब गरमाई राजनीति के बीच आज दीपक बैज ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया। बैज का आरोप है कि छत्तीसगढ़ से 5 लाख गायब हो गईं। सरकार को बताना चाहिए गायें कहां गईं ?