पेड़ में लटक रही थी लाश खबरगली DRG jawan committed suicide

बस्तर (khabargali) बस्तर जिले के टकरागुड़ा जंगल में एक आरक्षक का शव फंदे से लटकता मिला है। वह बड़ांजी थाना में पोस्टेड था। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरक्षक के सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है।