पंचायत चुनाव पर नया अपडेट

भिलाई (khabargali) त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रस्तावित आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को प्रस्तावित था। सोमवार को इस संबंध में कोई भी निर्देश के अभाव में पूरे दिन असमंजस की स्थिति बना रहा। अंतत: देर शाम स्थगन का निर्देश जारी कर दिया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के संयुक्त सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। निर्देश में इसके पीछे कोई भी कारण नहीं बताया गया है। वहीं दूसरी ओर नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया के लिए 19 दिसंबर की तिथि तय की गई है। 19 दिसंबर को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट में आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी।