प्रदेश के 9 जिलों में होगी बारिश... Orange alert of rain in Chhattisgarh till 1 pm today

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में इस समय बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्य से कम रही।