प्रधान पाठक व व्याख्याता को… खबरगली Education Department transferred on administrative grounds

रायपुर (khabargali) शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शिक्षक, व्याख्याता, प्रधान पाठक, प्राचार्य, सहायक शिक्षकों की लगातार जारी हो रही ट्रांसफर लिस्ट के बीच एक और ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है।

जहां व्याख्याता की मिशन  समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति को खत्म करते हुए स्कूल भेज दिया गया है। वहीं प्रधान पाठक को सहायक कार्यक्रम समन्वयक से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए जिला मिशन समन्वयक बनाया गया है।