प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनांतर्गत आवास आवेदन आमंत्रित... Housing applications invited under Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Scheme... Cg news latest news khabargli hindi news big news kh

कोरबा (khabargali) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मूल उद्देश्य प्रदेश के सभी आवासहीन तथा बेघर परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। प्रदेश में वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन में एवं सामग्री की उपलब्धता/सहायता से दृष्टिकोण से लगभग 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 1 समर्पित मानव संसाधन की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है।