परिवार में छाया मातम Painful death of a young man and a girl going to Dongargarh for the darshan of Mata

बालोद (khabargali) जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन करने जा रहे हैं तो सावधानीपूर्वक वाहन भी चलाएं, जरा-सी लापरवाही मौत का कारण बन रही है। बीते दिनों मोटर साइकिल से अपने दोस्तों के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ जा रही नगर के आमापारा निवासी योगिता सोनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई। दुर्घटना में संजारी देवरी निवासी कुणाल जैन की भी मौत हो गई। योगिता कुणाल के साथ मोटर साइकिल पर बैठी थी। यह घटना रविवार रात 10.30 बजे राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ के पास की है।