पश्चिम बंगाल में पत्थर की खदान ढहने से 6 लोगों की मौत

बंगाल (खबरगली) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। पत्थर की खदान के ढहने से कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गई. इस घटना में चार और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचा लिया गया और इलाज के लिए रामपुरहाट राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर नलहाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।