पूरे मोहल्ले में छाया मातम खबरगली The funeral procession of 4 youths took place together in Raipur

रायपुर (khabargali)) राजधानी रायपुर के पांच युवकों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। रविवार तड़के सरगुजा में हुई सड़क दुर्घटना में मृत चंगोराभाठा के चारों युवकों का आज महादेव घाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। 

इस दौरान पूरा इलाका गमगीन रहा। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने पूरे मोहल्ले वासी और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे। बता दें कि सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने NH-130 पर कार सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई।