People are getting rid of sweat from the scorching heat

10 जून तक गर्मी से मुक्ति मिल सकती है

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। भीषणता का अनुमान ऐसे भी लगा सकते हैं कि दिन डूबने के आधा-घंटा बाद भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। मंगलवार को मुंगेली में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दोपहर बाद यह प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। रायपुर में पारा 45 से कम होने का नाम नहीं ले रहा। लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को 10 जून तक मुक्ति मिल सकती है।