People carrying cattle to Odisha in a truck were beaten up

रायपुर (khabargali) शुक्रवार तड़के पशु भरकर ओडिशा जा रहे ट्रक को घेर महानदी पुल पर अज्ञात लोगों ने ड्राइवर और उसके दो साथियों की जमकर पिटाई की। इनसे बचने तीनों सूखी नदी में जान बचाने के प्रयास में छलांग लगा दी,जिससे दो की मौत हो गई। एक घायल का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।मृतकों का नाम चांद मिया और गुड्डू खान। घायल सद्दाम खान का इलाज जारी है। घटना को अंजाम देने के संदेह होने पर एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।