
रायपुर (khabargali) शुक्रवार तड़के पशु भरकर ओडिशा जा रहे ट्रक को घेर महानदी पुल पर अज्ञात लोगों ने ड्राइवर और उसके दो साथियों की जमकर पिटाई की। इनसे बचने तीनों सूखी नदी में जान बचाने के प्रयास में छलांग लगा दी,जिससे दो की मौत हो गई। एक घायल का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।मृतकों का नाम चांद मिया और गुड्डू खान। घायल सद्दाम खान का इलाज जारी है। घटना को अंजाम देने के संदेह होने पर एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात 3-3.30 बजे की है। मिनी ट्रक में कुछ जानवर भैंस-बैल महासमुंद से भरकर ओडिशा की ओर जा रहा था। इसकी खबर आरंग महासमुन्द के युवकों को लग गई। उन्होंने, पहले इस ट्रक को महासमुंद- तुमगांव के बीच पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन इसकी सूचना ट्रक ड्राइवर और दो साथियों के लगने पर वे मुड़कर रायपुर की ओर रवाना हो गए। इन युवकों ने पीछा कर ट्रक को महानदी पुल पर घेरा। और ड्राइवर दो अन्य के साथ जमकर मारपीट की। इससे बचने तीनों पुल के नीचे सूखी नदी में कूद गए। इसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। आरंग पुलिस ने पशु तस्करी के संदेह कि मामला बताया है।
- Log in to post comments