फर्जी दस्तावेज बनाकर छुपा रही थी पहचान ख़बरगली Bangladeshi woman arrested in Chhattisgarh

भिलाई (khabargali) पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला पिछले दो वर्षों से अपनी असली पहचान छुपाकर भिलाई के सुपेला क्षेत्र में निवास कर रही थी। 

एसएसपी विजय अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने भारत में रहते हुए फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए थे। गिरफ्तार की गई महिला की असली पहचान पन्ना बीवी के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश की मूल निवासी है। उसने भारत में रहने के लिए अपना नाम बदलकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष कर लिया था।