plant will be ready on loan of Rs 350 crore from ADB cg news hindi news cg big news latest news cg hindinews khabargali

रायपुर (khabargali) नगर निगम दो अहम प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान बनाने की तैयारी है। राजधानी में हर दिन लगभग 700 टन कचरा निकलता है, जिसे संकरी में डंप किया जा रहा है। इससे कचरे का पहाड़ लग गया है, परंतु अब उसी कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट तैयार करने पर मंथन हुआ है। इसके लिए 300 करोड़ रुपए का लोन एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) लेने का प्रोजेक्ट तैयार होगा। इसी तरह गीले कचरे से बिरगांव में गैस बनाने की योजना है।