350 करोड़ एडीबी से लोन पर तैयार होगा प्लांट खबरगली Electricity will be generated from waste in Raipur

रायपुर (khabargali) नगर निगम दो अहम प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान बनाने की तैयारी है। राजधानी में हर दिन लगभग 700 टन कचरा निकलता है, जिसे संकरी में डंप किया जा रहा है। इससे कचरे का पहाड़ लग गया है, परंतु अब उसी कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट तैयार करने पर मंथन हुआ है। इसके लिए 300 करोड़ रुपए का लोन एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) लेने का प्रोजेक्ट तैयार होगा। इसी तरह गीले कचरे से बिरगांव में गैस बनाने की योजना है।