PM Ekta Mall will be built in Pandari at a cost of Rs 146 crore

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ हाट बाजार को समतल किया जा रहा है। दो-तीन दिनों से काम चल रहा है। खादी ग्राम उद्योग की इस जगह पर रायपुर विकास प्राधिकरण 146 करोड़ की लागत से पीएम एकता मॉल का निर्माण कराने जा रहा है। टेंडर शर्त में 27 महीने में निर्माण पूरा होना है।

राजधानी के पंडरी थोक कपड़ा बाजार में करीब साढ़े 4 एकड़ में नया कॉप्लेक्स बनने से खादी ग्राम उद्योग की सभी वस्तुएं एक छत के नीचे मिलेंगी। ऐसा प्लान किया गया है। इससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिलेगा, जिसका संचालन खादी ग्रामोद्योग विभाग करेगा। निर्माण एजेंसी आरडीए है।