pointed pistol at policeman

बिलासपुर (khabargali) तोरवा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग एक बार फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। ताजा मामले में रंजन गर्ग ने जीपीएम जिले के आरक्षक रवि शर्मा पर पिस्टल तान दी। घटना तब हुई जब आरक्षक रवि शर्मा अपने दोस्त की कार छोड़ने बिलासपुर आया था और तोरवा चौक पर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। 

इसी दौरान, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए रंजन गर्ग वहां पहुंचा और बिना किसी कारण आरक्षक से बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ते-बढ़ते रंजन ने आरक्षक पर पिस्टल लहरा दी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।