pressure put on nursing student cg news cg big news cg hidni news cg latest news jashpur news khabargali

जशपुरनगर  (khabargali)  जशपुर जिले के कुनकुरी में संचालित हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा पर धर्मातंरण के लिए दबाव डाले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने इस मामले में तत्काल विवादित नर्सिंग कालेज की मान्यता रद्द कर, उस पर ताला लगाने की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी भी दी है।