property documents including cash worth 19 lakh seized cg news cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) ईओडब्ल्यू ने 2161 करोड़ के शराब घोटाले में रायपुर,जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में 13 ठिकानों में एक साथ शनिवार को छापेमारी की। इसमें रायपुर में देवेन्द्र नगर और संतोषी नगर, अंबिकापुर में 3, जगदलपुर में 2, सुकमा में 5, दंतेवाडा़ स्थित 1 ठिकाना शामिल है। उक्त छापेमारी में देवेंद्र नगर में कंस्ट्रक्शन कारोबारी एवं कांग्रेस के कांग्रेस प्रत्याशी जी नागेश्वर राव और जी श्रीनिवास राव, संतोषी नगर में कमलेश नाहटा, दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो, अंबिकापुर में कपड़ा कारोबारी अशोक अग्रवाल उसके भाई मुकेश अग्रवाल, सुकमा में योग आयोग के सदस्य राज