रायगढ़ में शुरू हुआ कार्य खबरगली Nalanda campus will soon be started in 12 cities on the lines of Raipur

रायपुर (khabargali) रायपुर में बने नालंदा परिसर और तक्षशिक्षा की तर्ज पर प्रदेश के 12 शहरों में भी अत्याधुनिक लाइब्रेरी यानी नालंदा परिसर खोले जाएंगे। इसमें रायगढ़ में निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।

संभवत: इसका लोकार्पण भी जुलाई तक कर दिया जाएगा। वहीं, बाकी 9 जगहों पर नालंदा परिसर के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इसका निर्माण भी संबंधित एजेंसियों को तेज गति से करने को कहा गया है। इन लाइब्रेरी में भी राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर और तक्षशिला की तरह ही सुविधाएं होंगी।

12 शहरों में