रायपुर और बिलासपुर में इन कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा खबरगली ED raids the premises of these businessmen in Raipur and Bilaspur Raipur chhattisgarh Hindi News khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में ED एक्शन मोड में आ गई है, राजधानी रायपुर और बिलासपुर के बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ED की टीम ने छापा मारा है। जहां जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, रियल एस्टेट और कारोबारी लेन-देन में हुई संभावित अनियमितताओं और फंडिंग की जांच को लेकर यह कार्रवाई की गई है.


मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने रायपुर के जवाहर मार्केट में स्थित रहेजा ग्रुप के संचालकों संजय रहेजा के घर और ऑफिस में दबिश दी है। ED की टीम सुबह से जांच कर रही है।