रायपुर का पारा पहुंचा 34 डिग्री... Alert of heavy rain with thunderstorm in Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। आज और कल कई जिलों में भारी बारिश होने का आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम वर्षा व एक दो स्थानों पर वज्रपात व भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि बीते एक सप्ताह से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कमजोर हुई जिसके असर से बुधवार को रायपुर में दिन का पारा 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म जिला डोंगरगढ़ रहा। यहां 34.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।