रायपुर (khabargali) नगर निगम की राजनीति में अचानक उबाल आ गया है। कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष बदलने के फैसले से असंतुष्ट होकर पार्टी के पांच पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए तीन सदस्यीय जांच और समाधान समिति गठित की है।
पूर्व विधायक लेखराम साहू की अध्यक्षता में गठित इस समिति में प्रेमचंद जायसी और सुनील माहेश्वरी को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी हालात का जायज़ा लेगी और नाराज़ पार्षदों से संवाद कर विवाद का समाधान तलाशेगी।