रायपुर के पांच पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष बदलने को लेकर हुआ विवाद

Five councilors of Raipur resigned from the party, controversy arose over changing the leader of opposition Latest news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) नगर निगम की राजनीति में अचानक उबाल आ गया है। कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष बदलने के फैसले से असंतुष्ट होकर पार्टी के पांच पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए तीन सदस्यीय जांच और समाधान समिति गठित की है।

पूर्व विधायक लेखराम साहू की अध्यक्षता में गठित इस समिति में प्रेमचंद जायसी और सुनील माहेश्वरी को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी हालात का जायज़ा लेगी और नाराज़ पार्षदों से संवाद कर विवाद का समाधान तलाशेगी।

दरअसल, रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बदलने को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। पहले ज़िला कांग्रेस कमेटी ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया था, लेकिन इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आकाश तिवारी के नाम की घोषणा कर दी। इस निर्णय से नाराज़ होकर पांच पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस अब कमेटी के जरिए हालात को संभालने की कोशिश में है। बताया जा रहा है कि यह कमेटी जल्द ही सभी नाराज़ पार्षदों से मुलाक़ात कर समाधान की दिशा में कदम उठाएगी।

इस घटनाक्रम से रायपुर नगर निगम की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है और कांग्रेस संगठनात्मक समन्वय की परीक्षा से गुजरता दिखाई दे रहा है।

Category