रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग

रायपुर (khabargali) शहर के बदमाशों में अब गैंगवार शुरू हो गया है। सोमवार को फिल्मी स्टाइल में एक गैंग के बदमाशों ने दूसरे गैंग के बदमाश को जेल के गेट में ही गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया है। बाकी की तलाश में टीमें लगी हैं। घायल युवक भी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। वह जेल में बंद अपने भाई से मिलने गया था। कुछ दिन पहले आरोपियों के साथी को जेल में ब्लेड मारा गया था। उसी का बदला लेने गोली मारी गई थी।