रायपुर (खबरगली) खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण खनिज साधन विभाग द्वारा जिला राजनांदगांव में पदस्थ खनि अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर नियत किया गया है। आरोप है कि खनिज अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर ने न तो अवैध रेत खनन पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त कार्रवाई की और न ही इस संबंध में दर्ज प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही की। इससे रेत के अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग पाई।
- Today is: