Raipur District Education Officer AN Banjara

रायपुर (khabargali)कोरोनाकाल की वजह से स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है अब जब कोरोना संक्रमण ढ़लान पर है इसलिए अब 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी स्कूल में शुरू हो चुकी है। सोमवार को करीब डेढ़ महीने बाद स्कूलों को खोला गया तो आधे बच्चे ही पहुंचे। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने प्रिंसिपल्स की बैठक ली। अब तय किया गया है कि परीक्षा तक रविवार को भी कक्षाएं लगेंगी। ये स्पेशल कक्षाएं होंगी। सभी विषयों के शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और परीक्षा की तैयारी करवाएंगे। घोषित समय-सारणी के अनुसार हायर सेकण्डरी की परीक्षा एक अप्रैल से 2 म