Raipur's Aman Yadav appointed manager of Indian Muay Thai team

रायपुर के अमन यादव भारतीय म्यू थाई दल के मैनेजर नियुक्त

गुरु - शिष्या एक साथ हॉंगकॉंग में भारत का प्रतिनिधित्व अधिकारी - खिलाड़ी के रूप में करेंगे

रायपुर (खबरगली) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) द्वारा सीनियर महिला - पुरूष (18 वर्ष से ऊपर) वर्ग की ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप हॉंगकॉंग में भाग लेने 13 खिलाड़ियों और दो अधिकारियों वाले 15 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल की घोषणा की गई। गर्व का विषय है कि भारतीय दल में 05 महिला खिलाड़ियों में