रोजगार हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण खबरगली Inmates of Central Jail are being given training to make LED bulbs

दुर्ग (khabargali) दुर्ग केंद्रीय जेल से एक सकारात्मक तस्वीर सामने आई है। यहां सजा काट रहे बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की सराहनीय पहल की जा रही है। इन बंदियों को रोजगारमुखी प्रशिक्षण के रूप में एलइडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह पहल न सिर्फ बंदियों को नया हुनर सिखा रही है, बल्कि उनके जीवन को भी नई दिशा दे रही है।