results on 15th

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का कार्यक्रम एक साथ जारी कर वन स्टेट वन इलेक्शन की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। प्रदेश के 173 नगरीय निकायों महापौर व अध्यक्ष के साथ-साथ 3201 वार्डों में पार्षद का चुनाव 11 फरवरी को होगा। साथ ही पांच वार्डों में उपचुनाव भी होगी।