Riding the bike diagonally was expensive.. Police imposed a fine of four thousand rupees

रायपुर (khabargali) बाइक पर स्टंट करना अक्सर युवकों के लिये और दूसरे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होता है। राजधानी में चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक सिग्नल तोड़कर आड़ी-तिरछी बाइक चला था। वीडियो जैसे ही यातायात पुलिस तक पहुंची, पुलिस ने युवक के खिलाफ चार हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया है।