सायरन बजाकर किया गया अलर्ट

भिलाई (khabargali) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सात मई को कई राज्यों में मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में केवल दुर्ग ( भिलाई ) में मॉकड्रिल किया जाना था, जो आज दोपहर शुरू हो गया है। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। 

वहीँ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने और बचाने का अभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान मौके का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर दुर्ग, कमिश्नर, आईजी, और एसपी पहुंचे। मौके पर अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात है।