सायरन बजाकर किया गया अलर्ट, नागरिकों को बचने और बचाने की दी जा रही ट्रेनिंग

 Alert was given by sounding siren, citizens are being trained to escape and save themselves  hindi news cg big news latest news bhilai news khabargali

भिलाई (khabargali) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सात मई को कई राज्यों में मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में केवल दुर्ग ( भिलाई ) में मॉकड्रिल किया जाना था, जो आज दोपहर शुरू हो गया है। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। 

वहीँ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने और बचाने का अभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान मौके का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर दुर्ग, कमिश्नर, आईजी, और एसपी पहुंचे। मौके पर अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात है।

इस दौरान सिविल डिफेंस बलों को मॉकड्रिल करने और नागरिकों को किसी भी हमले से सुरक्षा के उपायों की ट्रेनिंग दी जा रही है। एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन, आम नागरिकों, छात्रों आदि को किसी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में स्वयं की रक्षा के नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा जा रहा, वहीं शाम के वक्त ब्लैकआउट किया जायेगा।

मॉकड्रिल का मकसद आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय का परीक्षण करना है ताकि किसी भी संकट की घड़ी में जनहानि को कम किया जा सके और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।

Category