शिमला (खबरगली) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के चौगान मैदान में मंगलवार रात रामलीला मंचन के दौरान सजे दरबार में राजा दशरथ ने कहा, मैं अपनी प्रजा के लिए प्राण तक न्योछावर कर दूंगा....इतना कहते ही उन्हें हार्ट अटैक आया और सिंहासन पर गर्दन एक ओर झुक गई।
दरबार में बैठे अन्य कलाकार और दर्शक कुछ पल इसे अभिनय का हिस्सा मानते रहे, लेकिन जैसे ही उनके शरीर में हलचल बंद हुई तो आयोजक और साथी उनको संभालने दौड़े और पर्दा गिरा दिया।