Sale of nomination papers for urban body elections begins

रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु होते ही दावेदारों की भीड़ पहुंच गई। जबकि महापौर के लिए इक्का-दुक्का पहुंचे थे। सबको मालूम हैं 28 आखिरी तारीख है नामांकन का,जबकि 25 व 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं होंगे इसलिए कि शासकीय अवकाश है। 23,24 व 27,28 मतलब चार दिन में नामांकन जमा करना है। इसलिए जैसे तैसे नामांकन तो कर दो वापसी के लिए देखेंगे की अंदाज पर दावेदार फार्म ले रहे हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार पार्षद के लिए सामान्य वर्ग को पांच हजार रूपए, एससीएसटी 1000, ओबीसी को 25 सौ रुपए सुरक्षा निधि जमा करनी होगी। इसी तरह से म