सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट खबरगली Bollywood actor Dharmendra's death news is false; Sunny Deol's team gives Dharmendra's health update Mumbai hindi News Big News khabargali

मुंबई (खबरगली) बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरों के बीच, उनके परिवार और सनी देओल की टीम की ओर से आई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। धर्मेंद्र के परिवार ने अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।

नवीनतम अपडेट के मुताबिक, धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। सनी देओल की टीम ने कहा, ''वे रिकवर कर रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।''