संगठन और सरकार से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा JP Nadda coming to Raipur today

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज रायपुर आ रहे हैं। नड्डा प्रदेश मुख्‍यालय में सरकार और संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान सदस्‍यता अभियान की समीक्षा के साथ ही संगठन और सरकार से जुड़े अन्‍य विषयों पर चर्चा होगी। 

जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज दोपहर 3 बजे एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर आएंगे। इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। जहां नड्डा संगठन का महापर्व सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे।