In Sankalp Raas Garba

रायपुर (खबरगली) संकल्प रास गरबा समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया की पर्याप्त सुरक्षा एवं पारिवारिक परिवेश के साथ संकल्प रास गरबा में षष्ठम दिवस भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिला जहा मैदान में पैर रखने की जगह नहीं रही । भक्तों की श्रध्दा एवं भक्ति में पूरा बी टी आई मैदान व संकल्प रास गरबा समिति ओत प्रोत है । 3 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की माताएं गरबे के रंग में सराबोर होकर सम्मिलित हो रही है ।